

गांधीनगर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शिष्टाचार मुलाकात की।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि राज्यपाल ने राजभवन में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से संचालित राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन, हर घर स्वदेशी तथा घर घर स्वदेशी जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
राज्यपाल ने गुजरात में प्राकृतिक कृषि मिशन की प्रगति और उसके प्रेरणादायक परिणामों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
