Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के तकनीकी विकास के लिए निवेश किया जाएगा 2500 करोड़ : राज मिश्रा

पत्रकार वार्ता के दौरान इंग्लैड के मेयर व आईएमए के डॉक्टरों का छायाचित्र

कानपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मैं एक किसान परिवार से हूं। इसलिए यह भलीभांति जनता हूं कि भारत में किसानों की क्या अहमियत है और उत्तर प्रदेश से उनके गहरे लगाव के कारण वे चाहते हैं कि देश को एआई के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर आम जनता को इसका लाभ मिले। इसी उद्देश्य से उनकी कंपनी सैम एआई साॅल्यूशन उत्तर प्रदेश में लगभग 2,500 करोड़ का निवेश कर एआई पर व्यापक कार्य करेगी। यह बातें शुक्रवार को कानपुर में वेलिंगबरो (इंग्लैंड) के मेयर एवं यूनाइटेड किंगडम के काउंसलर राज मिश्रा ने कही।

भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), कानपुर शाखा द्वारा शैक्षणिक अनुसंधान सोसाइटी (एआरएस) के सहयोग से कृत्रिम बुद्धिमत्ता का वैश्विक प्रभाव चिकित्सकीय, आर्थिक, कानूनी एवं सामाजिक आयाम, विशेष रूप से भारत के संदर्भ में विषय पर एक सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन आईएमए भवन, परेड, कानपुर में किया गया।

कार्यक्रम में यह चर्चा की गई कि किस प्रकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधुनिक चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाओं, अर्थव्यवस्था, कानून और समाज के स्वरूप को परिवर्तित कर रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राज कुमार मिश्रा वेलिंगबरो (इंग्लैंड) के मेयर एवं यूनाइटेड किंगडम के काउंसलर रहे, जिन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में एआई से जुड़े नैतिक और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए भारत के लिए चिकित्सा एवं शासन क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए कानपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने की तथा समन्वयक की भूमिका डॉ. पवन कुमार तिवारी (मुख्य स्थायी अधिवक्ता, भारत सरकार) ने निभाई।

अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. वीसी रस्तोगी, डॉ. दीपक श्रीवास्तव (वैज्ञानिक सचिव, आईएमए), डॉ. राम तिवारी (अध्यक्ष, एआरएस), तथा अधिवक्ता मोहित पांडेय (उपाध्यक्ष, एआरएस) शामिल रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने एआई से जुड़े सुरक्षा में सेंध या नौकरियों के समाप्त होने जैसी शंकाओं को दूर करते हुए कहा कि इस तकनीक पर कार्य पहले से ही चल रहा है और ऐसी चिंताएँ निराधार हैं।

कार्यक्रम में विजय नारायण तिवारी, अभिनव, विनय, साकेत, अमित, प्रवीण, एवं सौरभ सहित चिकित्सा, विधि, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल थीं।

बदलाव के लिए राजनीति जरूरी

मूलत: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद निवासी राज मिश्रा ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में अगर आप व्यापक बदलाव का लक्ष्य रखते हैं ताे राजनीति जरूरी है। अपने संघर्षों काे याद करते हुए बताया कि भारत से स्नातक इंजीनियरिंग करने के बाद परास्नातक के लिए इंग्लैण्ड गए और तकनीक पर बेहतर कार्य किए लेकिन बदलाव के लक्ष्य में वह तेजी नहीं आ पा रही थी। ऐसे में तेजी लाने के लिए राजनीति का रास्ता अख्तियार किया और महज सात साल में मेयर पद की सफलता मिली।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top