
सांसद ज्योत्सना महंत ने जताया आभार, कहा — कोरबा की चिकित्सा शिक्षा को मिली नई उड़ान
कोरबा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोरबा जिले के शासकीय बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) से बड़ी सफलता मिली है। महाविद्यालय को पीजी (एमडी) की मान्यता चार संकायों में प्रदान की गई है, जिनमें एनेस्थीसिया, स्त्री रोग, जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन शामिल हैं।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के आरंभ होने के बाद से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि महज चार वर्षों में कॉलेज ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के चिकित्सा छात्रों को लाभ मिल रहा है।
सांसद महंत ने कहा — “अब कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमडी एनेस्थीसिया, गायनिक, जनरल मेडिसिन और जनरल सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विषयों में उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कोरबा सहित पूरे संभाग के लिए गौरव की बात है।”
उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में भवन निर्माण, आधुनिक अधोसंरचना और छात्रावास सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए निरंतर फंड स्वीकृत हो रहे हैं। विशाल मेडिकल कॉलेज परिसर में हॉस्टल, शोध प्रयोगशालाएं और अन्य शैक्षणिक इकाइयों का निर्माण तेजी से जारी है।
ज्योत्सना महंत ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की सक्रिय पहल से शैक्षणिक अनुसंधान के लिए पार्थिव शरीर भी लगातार प्राप्त हो रहे हैं, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अध्ययन में मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक निरंतर प्रयास किए गए। कोरबा की चिकित्सा आवश्यकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की थी।
उन्होंने कहा कि पुराने 100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया गया है, जहाँ अब विशेषज्ञ चिकित्सकों और पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। इससे कोरबा सहित आसपास के जिलों के मरीजों को भी बेहतर इलाज का लाभ मिल रहा है।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा — “यह उपलब्धि क्षेत्र के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मेडिकल कॉलेज की टीम का सहयोग सराहनीय रहा है।”
उन्होंने कहा कि यह सफलता कोरबा के लिए चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
