Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस ने आरसमेटा में जुआ खेलते दो आरोपि‍त को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जुआ-सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना मुलमुला पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार को आरसमेटा गांव में जुआ खेल रहे दो जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने मौके से 3,160 नकद एवं 52 पत्ती ताश की गड्डी बरामद कि‍या है। पकड़े गए आरोपितों में

सुरेश निषाद (उम्र 36 वर्ष),

ओमप्रकाश प्रजापति (उम्र 35 वर्ष) दोनों ग्राम आरसमेटा, थाना मुलमुला के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक पारस पटेल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना प्रारंभ कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों पर रोकथाम के लिए जिलेभर में इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top