
कोलकाता, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दो नाबालिग लड़कों को सुरक्षित बचाया। यह कार्रवाई “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ कर्मियों ने प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक (एसआरसी एंड) पर नियमित गश्त के दौरान दो नाबालिग लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। दोनों के पास न तो टिकट था और न ही यात्रा की कोई वैध अनुमति। पूछताछ में पता चला कि दोनों लड़के अपने माता-पिता की जानकारी के बिना घर से भाग आए थे और ओडिशा के तालचेर जाने की योजना बना रहे थे, जहां वे काम की तलाश में जाना चाहते थे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया। बाद में उन्हें उनके व्यक्तिगत सामान सहित चाइल्डलाइन हावड़ा को दोपहर 2:15 बजे सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। चाइल्डलाइन ने बच्चों की आगे की देखभाल, परामर्श और पुनर्वास की जिम्मेदारी संभाल ली है।
————-
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
