
जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हेरिटेज निगम की ओर से दीवाली से पूर्व ही 19 घरों में खुशहाली छा गई। हेरिटेज निगम की ओर से काफी समय से लंबित चल रही 19 मृतक आश्रित को नौकरी मिल गई। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने शुक्रवार को सभी मृतक आश्रित को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य, स्वच्छता समिति चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, उद्यान समिति चेयरमैन पूनम शर्मा, हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल और अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर महापौर कुसुम यादव ने बताया कि मृतक आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण काफी समय से लंबित चल रहा था। ऐसे में हेरिटेज निगम प्रशासन ने सभी को दीवाली पूर्व ही अनुकंपा नियुक्ति देने की पहल की। इस दौरान तीन कनिष्ठ सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 15 सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
