
जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए हेरिटेज निगम की ओर से सफाई कर्मचारी अनवरत कार्य करते रहेंगे। निगम प्रशासन ने छोटी दीवाली और दीवाली पर सफाई कर्मियों का अवकाश निरस्त कर दिया है। इन दो दिवस कार्य करने की एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त डॉ निधि पटेल बताया कि दीवाली पर शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निगम के स्वच्छता प्रहरी दिन रात जुटे रहेंगे। ये दीवाली शहरवासियों के लिए स्वच्छता और रोशनी से जगमग दीवाली होगी। इसके लिए हेरिटेज निगम की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं, पंच दीपोत्सव पर्व के अवसर पर हेरिटेज निगम का कंट्रोल रूम से 24 घंटे सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी जोन उपायुक्त और उपायुक्त स्वास्थ्य सफाई व्यवस्था के लिए फील्ड में सक्रिय रहेंगे।
मुख्यालय पर तैनात रहेगी 18 सदस्यीय सफाई टीम
वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों में लोग खरीदारी और रोशनी देखने के लिए आ रहे है। ऐसे में बाजारों में विशेष सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सेंट्रल टीम को भी तैनात किया है। जो कि किसी भी परेशानी पर तुरंत समाधान करेगी। टीम उपायुक्त स्वास्थ्य के निर्देशन में फील्ड में कोई भी समस्या के निस्तारण के लिए कार्य करेगी।
बाजारों से हटाए जा रहे ओपन कचरा डिपो, आमजन को किया का रहा जागरूक
वहीं, प्रमुख बाजारों से ओपन कचरा डिपो को भी आमजन के सहयोग से हटाया जा रहा है। आदर्श नगर जोन में घाटगेट बाजार में जोन उपायुक्त राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान काफी समय से बने मच्छी मार्केट ओपन कचरा डिपो को खत्म किया गया। इस दौरान जागरूक नागरिकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। परकोटे क्षेत्र में एक दिन में 17 जगह से ओपन डिपो खत्म किए जा चुके है। वहीं पिछले सात दिन में सभी जोन से 40 से ज्यादा ओपन कचरा डिपो खत्म किए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
