
रामगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इनरव्हील क्लब ऑफ़ रामगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को सैनी होटल के सभागार में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों से सजी सदस्यों ने मनोरंजक खेलों और गतिविधियों से समारोह में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों को विभिन्न उपहार प्रदान किए गए और सभी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने मौके पर सभी सदस्यों से एकता और सेवा की भावना को बनाए रखने का आग्रह किया। साथ ही आगामी सामाजिक परियोजनाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन और सामूहिक मिलन के साथ हुआ। दिवाली मिलन समारोह सभी के लिए आनंद और उल्लास से भरा एक यादगार अवसर रहा।
मौके पर क्लब की सचिव जीनेशा वडेरा, कोषाध्यक्ष मेघा बगड़िया, शर्मिष्ठा दत्ता, रंजू अग्रवाल, राजिंदर बुढ़वल, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अरोरा, नम्रता जैन, पिंकी गांधी, मधु बरेलिया, जसमीत कौर सोनी, उर्मिला बगड़िया सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
