
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली के अवसर पर दिल्ली में आगजनी की घटनाओं को रोकने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली दमकल विभाग ने विशेष तैयारी की है। आतिशबाजी व दीयों से रोशन इस पर्व पर आग लगने की संभावनाएं सबसे अधिक रहती हैं। ऐसे में दिल्ली में 107 जगहों पर दमकल की गाड़ियों की तैनाती रहेगी। जिससे सूचना मिलते ही जल्द दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पा सके।
दमकल विभाग के प्रवक्ता एके मलिक ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के 17 प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर बड़ी दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। वहीं 24 जगहों पर क्विक रिस्पांस व्हीकल यानी छोटी दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। ये छोटी गाड़ियां तंग गलियों व भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे पुरानी दिल्ली, सीलमपुर और अन्य सघन बस्तियों में आसानी से पहुंच सकती हैं, जिससे आग पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है।
एके मलिक ने आगे बताया कि विभाग के पास वर्तमान में 24 क्विक रिस्पांस व्हीकल हैं. इनकी तैनाती से पहले उन इलाकों का निरीक्षण किया गया जहां गलियां संकरी हैं या आबादी घनी है। इन वाहनों में आधुनिक अग्निशमन उपकरण लगे हैं, जो छोटे स्तर की आग को तुरंत नियंत्रित करने में सक्षम हैं।
दमकल अधिकारी के अनुसार दिल्ली में कुल 66 दमकल स्टेशन हैं। जहां से दमकल की गाड़ियां चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहेंगी। दीपावली के दौरान किसी भी कॉल पर तुरंत रिस्पांस देने के लिए दमकल विभाग ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। 19 व 20 अक्टूबर को सभी दमकल कर्मियों की छुट्टी रद्द कर ड्यूटी तय की गई है।
सूचना के 1 से 2 मिनट में रवाना होगी दमकल की गाड़ी
एके मालिक ने आगे बताया कि आग की सूचना मिलने पर दिन में एक मिनट के भीतर और रात के समय दो मिनट के भीतर दमकल वाहन मौके के लिए रवाना कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। हर कॉल को गंभीरता से लिया जाएगा।
दमकल अधिकारी के अनुसार दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं में वर्ष 2024 में सबसे अधिक 318 कॉल्स आईं थी। यह आंकड़ा पिछले 12 वर्षों में सबसे ज्यादा रहा। इसके पहले 2015 में 290 कॉल्स आई थीं, जबकि सबसे कम कॉल्स 2021 में 152 दर्ज की गईं थी। वर्ष 2023 में यह संख्या घटकर 208 रही थी, लेकिन 2024 में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है।
लोगों से ये सावधानी बरतने की अपील
दमकल ने नागरिकों से अपील की है कि वे ग्रीन पटाखों का ही उपयोग करें, खुले क्षेत्रों में ही आतिशबाजी करें और अपने आस-पास अग्निशमन संसाधन जैसे पानी की बाल्टी या अग्निशमन यंत्र तैयार रखें। दीपावली की खुशियां सुरक्षित रूप से मनाने के लिए दिल्ली दमकल विभाग ने हर स्तर पर चौकसी बढ़ा दी है।
दिनांक 19 और 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे से मध्यरात्रि तक इन इलाकों में तैनात रहेंगी दमकल
बाड़ा टूटी चौक, तिलक नगर (थाना), लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट (थाना), लाल कुआं चौक (थाना), लाहौरी गेट (थाना), साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, डीटीसी डिपो, कत्रान मार्केट, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, आज़ाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, न्यू अशोक नगर थाना (एमवी-III), यमुना विहार (नया फायर स्टेशन स्थल), राधा स्वामी सत्संग और भाटी माइंस शामिल है।
इन स्थानों पर क्विक रिस्पांस व्हीकल की तैनाती
हस्ताल गांवए, विशाल गार्डन, नजफगढ़ रोड, पीवीआर/डीडीए कॉम्प्लेक्स, विकासपुरी, महरौली थाना, डेरा गांव मोड़ (नियर श्रद्धा फ्यूल पेट्रोल पंप), इग्नू, मैदान गढ़ी, घाटी मेट्रो स्टेशन/आया नगर मेट्रो स्टेशन, बादली इंडस्ट्रियल एरिया, संत नगर बुराड़ी–मेन चौक, आदर्श नगर/आज़ादपुर टर्मिनल, वजीराबाद गांव, सावरोप नगर, लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट (थाना), सोनिया विहार, नजदीक सभापुर गांव, गांधी नगर मार्केट, मेन बाजार पहाड़गंज, अलीपुर थाना, खारी बावली, सदर बाजार, दिल्ली कैंट, रानी बाग मार्केट, नांगली थाना, डीएलएफ करावल नगर, पुल बंगश आज़ाद मार्केट, पालम गोल चक्कर और द्वारका शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
