

खड़गपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर बंगाल में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आईआईटी खड़गपुर की ओर से बड़ी मात्रा में राहत सामग्री रवाना की गई।
यह पहल संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें संस्थान के अनेक कर्मचारी और अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। राहत सामग्रियों में आवश्यक खाद्य पदार्थ, वस्त्र, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।
संस्थान प्रशासन ने बताया कि यह प्रयास आईआईटी खड़गपुर की राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सामग्री उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित परिवारों के लिए राहत और आशा की किरण बनेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
