जम्मू , 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना जीआरपी जम्मू की एफआईआर संख्या 23/2025, धारा 08/20/29/27-ए, एनडीपीएस अधिनियम की जांच में ड्रग किंगपिन दिनेश कुमार पुत्र जनक राज यदु निवासी वार्ड नंबर 5, रामपुर, शामचंद, वैशाली, बिहार का नाम सामने आया, जिसने उक्त मामले के मुख्य आरोपी के साथ मिलकर बिहार से जम्मू तक गांजा तस्करी की साजिश रची थी। सभी साक्ष्य एकत्र किए गए और आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यहाँ यह बताना उचित होगा कि उक्त आरोपी के खिलाफ थाना बाहु फोर्ट जम्मू में एफआईआर संख्या 231/2018, धारा 08/20 एनडीपीएस अधिनियम भी दर्ज है। माननीय न्यायालय ने आरोपी दिनेश कुमार की जमानत तीन बार खारिज कर दी है। जीआरपी जम्मू वैज्ञानिक आधार पर सभी प्रासंगिक साक्ष्य एकत्र करने और उन्हें न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करने में सफल रही है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
