

फारबिसगंज/अररिया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी विद्यासागर केशरी ने आज फारबिसगंज विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था मुस्तैद दिखी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
नामांकन दाखिल करने के बाद, विद्यासागर केशरी ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और भारी बहुमत से विजयी होंगे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के साथ ही, फारबिसगंज विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला अब औपचारिक रूप से शुरू हो गया है, जहाँ वे कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास और अन्य दलों के प्रत्याशियों से मुकाबला करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
