Bihar

रक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 466 बोतल नेपाली शराब बरामद

बरामद शराब के साथ रेल पुलिस

पूर्वी चंपारण,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली, छठ पर्व और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या-01 पर पहुंची गाड़ी संख्या 75215 की जांच के दौरान सामान्य कोच संख्या ECR 158047 के सीट के नीचे चार प्लास्टिक की बोरियों में लावारिस हालत में नेपाल निर्मित ‘कस्तूरी नींबू फ्रेश’ देशी शराब बरामद की गई।

पूछताछ के बावजूद किसी यात्री ने शराब से संबंधित जानकारी नहीं दी। तलाशी में चारों बोरियों से कुल 466 बोतल (प्रत्येक 300 एमएल) शराब मिली, जिसकी नेपाली मूल्य लगभग 23,300 रुपये आंकी गई। बरामद शराब को जब्त कर राजकीय रेल थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया, जहां इस संबंध में कांड संख्या 36/2025 दिनांक 17.10.2025 दर्ज कर बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 30(A) के तहत मामला पंजीकृत किया गया। मामले की जांच पीएसआई अनमोल कुमार को सौंपी गई है। हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top