Bihar

सुगौली में 960 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बरामद चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर

पूर्वी चंपारण,17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुगौली थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्धारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान सुगौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने श्रीपुर एसएसटी प्वाइंट के पास से 960 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पंचभेड़िया गांव निवासी संजय पंडित पिता महंत पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल (संख्या बीआर 05 एडी 7261) भी जब्त की है।

थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में चरस लेकर नेपाल की ओर से जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने श्रीपुर के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान संदेह होने पर उक्त मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 960 ग्राम चरस बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बरामद बाइक एवं चरस को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top