हमीरपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गहबरा गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कपड़े धोने गई एक वृद्ध महिला की नदी में डूबकर मौत हो गई।
गहबरा गांव निवासी 65 वर्षीय राजूलिया पत्नी स्वर्गीय सियाराम शुक्रवार को चंद्रावल नदी पर बने रपटा पर कपड़े धो रही थीं। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में बह गईं। महिला के डूबने की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में कूदकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो पुत्र हैं, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वृद्धा की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच भी कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
