RAJASTHAN

पांच बीघा सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त, जेडीए की काॅलाेनी की भूमि पर कर लिया था कब्‍जा

जेडीए

जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 सीकर रोड ग्राम नांगल पुरोहितान में जेडीए योजना एकांत विहार की करीब 5 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित सीकर रोड ग्राम नांगल पुरोहितान में जेडीए योजना एकांत विहार की करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीमेन्ट के पिल्लर गाड़, तारबंदी कर, बोर्ड लगाकर किए अतिक्रमण को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top