HimachalPradesh

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्कूली बच्चों को हरित दिवाली मनाने के लिए किया जागरूक

धर्मशाला, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला द्वारा शुक्रवार को दीपावली के अवसर पर राजकीय उच्च पाठशाला चटैहड़ (योल) एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पर्यावरणीय जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों के दौरान विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला के सहायक पर्यावरण अभियंता, ई. वरुण गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर ई. वरुण गुप्ता ने विद्यार्थियों को दीपावली के महत्त्व के बारे में जानकारी दी एवं सभी से हरित दीपावली मनाने तथा पटाखों का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top