Haryana

हिसार : सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चलेगी कार्यक्रमों की श्रृंखला : रणबीर गंगवा

पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री रणबीर गंगवा।

माई भारत पोर्टल के माध्यम से होंगे कार्यक्रम, युवाओं को मिल रहा मंच

हिसार जिले में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम, तैयारियां शुरू

हिसार, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री

रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर

में अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। युवा वर्ग इन कार्यक्रमों से जुड़कर अपनी सक्रिय भागीदारी

दर्ज करवा रहे हैं।

रणबीर गंगवा शुक्रवार काे भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में जयंती कार्यक्रमों

का विवरण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों

की शुरूआत 6 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया कर चुके हैं और देशभर में

विभिन्न माध्यमों से ये कार्यक्रम हो रहे हैं। ये सभी कार्यक्रम माई भारत पोर्टल के

माध्यम से हो रहे हैं, जिसमें युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहैं। उन्होंने बताया कि

जिले में ये कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेंगे। इसके तहत जिला स्तर पर पदयात्रा,

योग, स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान व वाद विवाद प्रतियोगिताओं के अलावा नशा मुक्त भारत

पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि हमारा युवा नशे से दूर रहे और अपने भविष्य पर ध्यान

दे सके।

रणबीर गंगवा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में

देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं ताकि जन-जन को उस लोह पुरूष के व्यक्तित्व से अवगत

करवाया जा सके। सरदार पटेल को लोह पुरूष इसलिए कहा जाता है ​क्योंकि उनके मन में अड़िग

विश्वास था कि भारत एक है, अखंड है यह अखंड ही रहेगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिले में 31 अक्टूबर

से चलने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रमों के प्रति पार्टी

पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि पत्रकार

वार्ता में जिला महामंत्री आशीष जोशी व कृष्ण सरसाना, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा,

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती कार्यक्रमों के जिला संयोजक मुनीश ऐलावादी, सह

संयोजक धर्मवीर पानू, व हर्ष बामल, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, रणधीर सिंह धीरू,

कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, कार्यालय प्रमुख सुरेन्द्र सैनी व पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा

सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top