
-रामायण के पात्र बनकर लायंस स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत की राम लीला
-रामायण-द एपिक थू्र लिटल हाट्र्स कार्यक्रम हुआ आयोजित
गुरुग्राम, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां सेक्टर-102 स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में रामायण-द एपिक थ्रू लिटल हाट्र्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी तुतलाती जुबान में रामायण के पात्रों के रूप में राम लीला प्रस्तुत करके दिल जीत लिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश की गई राम लीला ने हर किसी को मंत्रमुगध कर दिया।
इस कार्यक्रम में छोटे विद्यार्थियों ने अपनी मासूम अदाओं और भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन और आदर्शों को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में चेयरमैन लायन केएस ढाका, पूर्व चेयरमैन डीवी तनेजा, इमीडिएट पास्ट चेयरमैन लायन विजय बुद्धिराजा, विधु कालरा, सीमा चावला, प्रबंधक राजीव कुमार, प्राचार्य सेक्टर-10ए स्कूल दिपिंदर कौर, सीनियर कंसल्टेंट रेनु वर्मा, वाइस प्रिंसिपल अरुणा बहल एवं कॉर्डिनेटर सोनिया कश्यप मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ वाइस प्रिंसिपल अरुणा बहल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने बाल रामायण-द एपिक थू्र लिटल हाट्र्स में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के जीवन की कथा को सुंदर अभिनय और भावपूर्ण संवादों के माध्यम से प्रस्तुत किया। सीमा चावला द्वारा प्रस्तुत रामधुन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विधु कालरा चेयरमैन डा. केएस ढाका और एक्स चेयरमैन लायन डीवी तनेजा के प्रेरणादायक उद्बोधन ने सभी को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया। कार्यक्रम का समापन रंगारंग फिनाले के साथ हुआ, जिसमें हैप्पी दीवाली का संदेश देते हुए आनंद और प्रकाश की भावना को फैलाया। यह आयोजन आध्यात्मिकता, संस्कृति और सृजनशीलता का अद्भुत संगम रहा, जिसने सभी दर्शकों के ह्दय को सत्य, प्रेम और धर्म के मूल्यों से भर दिया।
(Udaipur Kiran)
