Assam

कछार में लाखों की हेरोइन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

कछार में लाखों की हेरोइन जब्ती तथा एक तस्कर की गिरफ्तारी की तस्वीर ।

सिलचर (असम), 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कछार पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया। कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने शुक्रवार को बताया कि विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने लक्षीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उज्जन तारापुर इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान असम राइफल्स के सहयोग से एक स्कॉर्पियो (एमजेड-01जे-0444) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के भीतर बनाए गए विशेष गुप्त खानों से 30 साबुनदानी में छिपाकर रखी गई लगभग 401 ग्राम संदिग्ध हेरोइन और एक आई-फोन बरामद किया गया।

पुलिस ने मौके से दिलवर हुसैन उर्फ लालरुआते सांगा, पथरकांडी, श्रीभूमि को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ मिजोरम के चम्फाई से अवैध रूप से लाया गया था।

जब्त हेरोइन की काला बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। मौके पर ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर हेरोइन की पुष्टि हुई। पुलिस ने विधिवत रूप से मादक पदार्थ जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top