
कोलकाता, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सॉल्टलेक में गुरुवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुजरात के चार कुख्यात अपराधियों को पकड़ने गई कोलकाता पुलिस के सामने एक आरोपित फिल्मी अंदाज में पाइप के सहारे इमारत से नीचे उतरकर भागने लगा। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये चारों अपराधी राजस्थान के कुचमान इलाके के एक व्यापारी की हत्या के मामले में वांछित थे। गुप्त सूचना के आधार प कोलकाता पुलिस ने गुरुवार रात सॉल्टलेक के पूर्वाचल आवास परिसर में छापेमारी की। पहले दो अपराधियों को मौके से पकड़ लिया गया, लेकिन बाकी दो वहां से भाग निकले।
भागे हुए अपराधियों में से एक क्लस्टर-फोर इमारत की छत पर जाकर छिप गया और मौका मिलते ह वहां से भागने की कोशिश की। बताया गया कि उसने पहले खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक फ्लैट में घुसने की कोशिश की और फिर छत के कार्निश पर जाकर छिप गया। बाद में वह एक इमारत से दूसरी इमारत में कूद गया और पाइप पकड़कर नीचे उतरने लगा। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने पीछा किया और आखिरकार फूलबागान थाना क्षेत्र में बंगाल अकादमी के पास उसे पकड़ लिया।
हालांकि चौथा अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर और जुबेर अहमद के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपित का नाम महेश गुर्जर बताया गया है।
इस घटना से सॉल्टलेक के आवासीय इलाकों में दहशत फैल गई है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “रात में अचानक एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस बताकर घर में घुसने की कोशिश की। बाद में हमने देखा कि वह पाइप पकड़कर नीचे उतर रहा है और पीछे से सिविल ड्रेस में पुलिस उसका पीछा कर रही थी। इस तरह की घटना से हम सब बहुत डरे हुए हैं।”
कोलकाता पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा और हत्या के पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर