
72 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला,चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
झांसी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।जिलाअधिवक्ता संघ के चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए एल्डर्स कमेटी ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। साथ ही किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत किये हैं। शुक्रवार को विभिन्न पदों के 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
गुरुवार शाम एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया कि अब तक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस व प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ है। चुनाव का अंतिम चरण मतगणना कल सुबह 9 बजे से शुरू होगी। इसके लिए उन्होंने एल्डर्स कमेटी के सभी साथियों, पदाधिकारी और व्यवस्था में लगे लोगों को भी चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार कर ली है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग मांगा है। मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश नारायण द्विवेदी ने यह भी बताया कि बीते रोज मतदान के दौरान उनके संबंधी और मतदान की व्यवस्थापक मोहित द्विवेदी के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी। उसको भी दूर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एल्डर्स कमेटी की सहमति से उन्होंने मोहित द्विवेदी को व्यवस्थापक के रूप में साथ में जोड़ा है और यह कमेटी के बायलॉज में भी सम्मिलित है। इस दौरान कमेटी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
