मुंबई, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहाकि ब्लू एनर्जी मोटर्स द्वारा निर्मित स्वैपेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक ट्रक एक ‘क्रांतिकारी क्रांति’ है और इसकी तकनीक और दक्षता को देखते हुए आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का व्यापक विस्तार होगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार मुंबई-पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर जैसे अन्य कॉरिडोर के निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को पुणे के निघोजे में ब्लू एनर्जी मोटर्स के ईवी ट्रक के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। फडणवीस ने कहा, चूंकि माल परिवहन करने वाले ट्रक बड़ी मात्रा में कार्बन उत्सर्जित करते हैं, इसलिए सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक ट्रकों की आवश्यकता थी। ब्लू एनर्जी ने माल परिवहन क्षेत्र में एक बहुत अच्छा और ‘मेड इन इंडिया’ ट्रक तैयार किया है। यह देश के ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने जैसा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन वाहनों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी क्योंकि इन ट्रकों की कीमतें डीजल वाहनों के मुकाबले प्रतिस्पर्धी हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि इन इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए विकसित तकनीक भारतीय पर्यावरण के अनुकूल है और बैटरी स्वैपिंग तकनीक ईवी क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति लाएगी। बैटरी की कीमतें कम हो रही हैं और बैटरी की दक्षता और जीवनकाल बढ़ रहा है। इसलिए, आने वाले समय में एक ट्रक 200 किलोमीटर की बजाय 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगा। यह केवल एक ट्रक या इलेक्ट्रिक वाहन नहीं है, बल्कि ‘पहियों पर सॉफ्टवेयर’ है, जो तकनीक को स्मार्ट बनाने का एक उदाहरण है। कहा जा सकता है कि यह माल परिवहन में टेस्ला आंदोलन की शुरुआत है।
यह तकनीक न केवल किफायती है, बल्कि इसकी दक्षता भी अच्छी है। ट्रक में लगे सेंसर और स्मार्ट तकनीक ओवरलोड का पता लगाएंगे, जिससे यातायात नियमों का पालन और दुर्घटना नियंत्रण सुनिश्चित होगा।
इस कार्यक्रम में विधायक अमित गोरखे, महेश लांडगे, बाबाजी काले, पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, ब्लू एनर्जी मोटर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध भुवालकर, धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरबाबा, प्रशांत रुइया, अंशुमान रुइया, अमित बजाज, मुख्यमंत्री के निवेश सलाहकार कौस्तुभ धावसे आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
