रियासी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रियासी ज़िले के माहौर के बिस्सावली इलाके के पास गुरुवार को एक इलेक्ट्रिक ऑटो सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया जिससे कम से कम नौ छात्र घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि ऑटो बुधन से सलधार जा रहा था तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वह गहरी खाई में गिर गया।उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) माहौर पहुँचाया गया।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक छात्र को बाद में उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की आगे की जाँच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता