हुगली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हुगली जिले के खानाकुल के पोल इलाके के एक नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के भीतर ही बड़ा विवाद सामने आया है। पंचायत प्रधान और उपप्रधान, दोनों ही एक ही पार्टी यानी तृणमूल कांग्रेस से हैं, लेकिन अब दोनों आमने-सामने आ गए हैं। पंचायत के उपप्रधान ने ही प्रधान पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और इस संबंध में बीडीओ के पास लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, पोल एक नंबर पंचायत में 15 सदस्य हैं, जिनमें 13 तृणमूल कांग्रेस और दो भाजपा के सदस्य हैं। तृणमूल के ये सभी सदस्य पंचायत प्रमुख सबीना खातून के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। उपप्रधान साबिर अली के नेतृत्व में गुरुवार वे बीडीओ के कार्यालय पहुंचे और पंचायत प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बागी तृणमूल सदस्यों का आरोप है कि आरामबाग तृणमूल जिलाध्यक्ष रामेंदु सिंह के संरक्षण में प्रधान सबीना खातून एक के बाद एक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनका कहना है कि पंचायत में अब इतना आतंक का माहौल है कि सदस्य खुद वहां कदम रखने से डरते हैं। उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें प्रशासन की शरण लेनी पड़ी। उन्होंने पंचायत प्रधान को पद से हटाने की मांग की है।
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए खानाकुल के भाजपा विधायक सुषांत घोष ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाज़ी बढ़ती जा रही है। हर पंचायत में यही स्थिति है, और जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएगा, यह संघर्ष और तीव्र होगा।
वहीं पंचायत प्रधान सबीना खातून ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि अगर मैंने कोई भ्रष्टाचार किया है, तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुझे जनता पर भरोसा है। लोग हमारे साथ हैं।
खानाकुल के बीडीओ अरिंदम मुखर्जी ने बताया कि उपप्रधान की शिकायत प्राप्त हो गई है और सभी आरोप एसडीओ के पास भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान को हटाने की अर्जी मिली है। पंचायत कानून के नियमों के अनुसार आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
