Uttar Pradesh

वाराणसी: अन्नकूट पर धर्मसंघ मणि मंदिर में सजेगी घर की रसोई, श्री अन्न से बने व्यंजनों का लगेगा भोग

मणि मंदिर

वाराणसी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी दुर्गाकुंड धर्मसंघ स्थित मणि मंदिर में अन्नकूट पर्व पर घर की रसोई सजायी जाएगी। श्रद्धालुओं के घर की रसोई में बने विविध पकवान प्रभु को भोग के रूप में अर्पित किया जायेगा।

गुरूवार को धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि अन्नकूट पर्व पर वर्ष 2022 से यह परम्परा शुरू हुई । जिसमें अब काशी के धर्मनिष्ठ गृहस्थों द्वारा घर की रसोई से ठाकुर जी को विविध व्यंजनों का भोग बनाया जाएगा। पिछले वर्ष लगभग पाँच हजार भक्तों ने घर की बनी रसोई प्रभु को अर्पित की थी। इस बार भी भक्तों में अन्नकूट के लिए खासा उत्साह दिखलाई पड़ रहा है। बड़ी संख्या में भक्त थाली के लिए मंदिर आ रहे हैं, जिससे इस बार और अधिक श्रद्धालुओं के इस अनूठे आयोजन से जुड़ने की उम्मीद है।

—मन्दिर की तरफ से लगेगा 151 क्विंटल प्रसाद का भोग

अन्नकूट के अवसर पर मंदिर की तरफ से धर्मसंघ में 151 क्विन्टल प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। भोग में छप्पन प्रकार के व्यंजनों से प्रभु की छप्पन भोग झाँकी सजाई जाएगी। मंदिर मंडप मे लड्डुओं से मंदिर का भव्य ढाँचा सबके आकर्षक का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि इस बार ठाकुर जी को विशेष रूप से श्रीअन्न (मोटे अनाज) से बने लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इसमें बाजरे, कोदे, साँवाँ, मक्का से बने व्यंजन शामिल होंगे।

—पाँच दिनों तक होंगे विविध अनुष्ठान

दीपावली के अवसर पर मणि मंदिर में धन त्रयोदशी से ही धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएंगे जो कि अन्नकूट तक चलेंगे। इस मौके पर मंदिर परिसर को भव्यता प्रदान करने के लिए कारीगरों की टीम दिन रात फूल मालाओं, विद्युत झालरों और बंदनवार सजाने में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top