Uttar Pradesh

शार्ट सर्किट से मुख्य बाजार में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

शार्ट सर्किट से मुख्य बाजार में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

–आठ दमकल गाड़ियां लगीं आग बुझाने में

हमीरपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मुख्यालय के व्यस्त सुभाष बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग शहर की मशहूर तुलसी किराना स्टोर और मनीष गारमेंट्स की दुकानों में लगी, जिससे दोनों में रखा माल जलकर राख हो गया। गुरुवार को सुबह तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। दीपावली के त्योहारी सीजन के चलते दुकानों में भारी स्टॉक था, जिससे करोड़ों रुपये से अधिक का नुकसान आंका जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार को तड़के करीब दो बजे तुलसी किराना स्टोर से धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की मनीष गारमेंट्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन आग इतनी तेज थी कि हमीरपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नाकाफी साबित हुईं। स्थिति बेकाबू होते देख प्रशासन ने कानपुर जनपद के नवेली पावर प्लांट से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड बुलाईं। कुल आठ दमकल गाड़ियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान चार मंजिला इमारत को तीन जगह से तोड़ना पड़ा। सुबह तक लपटें पूरी तरह शांत हो सकीं। फायर अधिकारी रणधीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि प्रारम्भिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। किराना स्टोर में रखे रिफाइंड तेल, घी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैली। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते अतिरिक्त गाड़ियां न पहुंचतीं, तो पूरा बाजार आग की चपेट में आ सकता था।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ और नगर पालिका कर्मी भी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को दूर रखा। व्यापारी तुलसी किराना स्टोर के मालिक ने बताया कि दीपावली बिक्री के लिए नया माल आया था जो पूरी तरह जल गया। वहीं मनीष गारमेंट्स के संचालक ने कहा कि दुकान में रखा सारा कपड़ा और तैयार सामान राख में बदल गया। जानकारी के अनुसार तुलसी किराना व मनीष गारमेंट के मालिक मनोज गुप्ता और मनीष गुप्ता ने बताया की किराना की गोदाम में लगभग एक करोड़ का समान व गारमेंट्स की दुकान में आधा करोड़ से अधिक का समान रखा था।लेकिन भीषण आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन ने नुकसान का आकलन कराने और बाजार की विद्युत व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए हैं। घटना से पूरे बाजार में दहशत और चिंता का माहौल है।

–रिफाइंड ऑयल और घी ने आग दिया विकराल किराना की दुकान में रखा रिफाइंड ऑयल और घी के कारण आग का रूप विक्राल हो गया जिससे चार मंजिला ईमारत को तीन जगह से तोड़कर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। और आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top