हमीरपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा में भूमाफियाओं ने मीरा तालाब की सरकारी जमीन की बिक्री व खरीददारी करने का तगड़ा खेल किया है। वहीं राजस्व विभाग ने इस जमीन को बेंचने और खरीदने वालों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि मौदहा कस्बा के गाटा सं० 213/0.580 हे०, गाटा सं० 218/2.711 हे व गाटा सं 226/0.930 हे राजस्व के अभिलेखों में ग्राम समाज की भूमि है। उक्त भूमि के गाटा संख्या 213, 218 व 226 का इकरारबय बलराम पुत्र स्व लल्लू द्वारा पन्द्रह लाख रूपया के प्रतिफल में साजिद अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी रागौल मौदहा व मो आरिफ पुत्र सब्बीर खां निवासी पूर्वी तरौस बाकी तलइया मौदहा के पक्ष में विक्रय करने की बात तय करके पांच लाख रुपए बयाना लेकर दस लाख रुपए तीन साल के अंदर देकर जमीन पर कब्जा देने की बात कही गई है। जबकि गाटा संख्या 213, 218 व 226 का स्वामित्व ग्राम समाज को प्राप्त है। तथा भूमि गाटा 213/0.668 हे०, गाटा 226/0,.930 हे पर नगर पालिका मौदहा का कब्जा है। तथा गाटा 218/2.711 हे० पर ग्राम समाज का कब्जा है। इस प्रकार से ग्राम समाज की भूमि पर धोखाधड़ी कर क्रेता व विक्रेता द्वारा राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई गई है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
