Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर (आईआईएमबी) के स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर एनएसआरसीईएल की एक टीम ने जम्मू और कश्मीर में इनक्यूबेशन और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय-प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेशन सेंटर (एसएमवीडीयू-टीबीआइसी) और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (ईडीसी) का दौरा किया। एनएसआरसीईएल प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यक्रम प्रबंधक कार्तिक चौधरी ने अपनी टीम के साथ किया। उनका स्वागत एसएमवीडीयू-टीबीआइसी के सीईओ और ईडीसी के मुख्य समन्वयक डॉ. संजय मोहन ने अपनी टीम के साथ किया जिसमें बी.के. भाटिया (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी), डॉ. मीर इरफान उल हक और डॉ. आरिफ डार (एसोसिएट प्रोफेसर) तथा दिव्य दुहेता महाजन (प्रबंधक, एसएमवीडीयू-टीबीआइसी) शामिल थे।

बैठक के दौरान दोनों टीमों ने उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन देने, मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करने और शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को सुदृढ़ समर्थन प्रदान करने की रणनीतियों पर गहन चर्चा की। एनएसआरसीईएल टीम ने एसएमवीडीयू-टीबीआइसी को नवाचार-आधारित उद्यमिता को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और संसाधन साझाकरण का आश्वासन दिया। यह मुलाकात सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई जहाँ दोनों संस्थानों ने जम्मू-कश्मीर में एक सशक्त और जीवंत स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top