Jammu & Kashmir

विधायक राजीव भगत ने कनहाल और चक अवतारा में 49.66 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

विधायक राजीव भगत ने कनहाल और चक अवतारा में 49.66 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव भगत ने आज पंचायत कनहाल और पंचायत चक अवतारा में व्यापक विकास कार्यों की औपचारिक शुरुआत की जिससे ग्रामीण बुनियादी ढाँचे में कुल 49.66 लाख का निवेश हुआ। स्थानीय सुविधाओं को बढ़ावा देने और निवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह पहल विधायक के विकेंद्रीकृत, जमीनी स्तर के विकास पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है।

इस विकास अभियान में दोनों पंचायतों में कुल 19 कार्य शामिल हैं। पंचायत कनहाल में 31.50 लाख की लागत के 10 कार्यों का शुभारंभ होगा जबकि पंचायत चक अवतारा को 18.16 लाख की लागत के 9 कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की गई है। इन परियोजनाओं से गलियों, नालियों और अन्य महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढाँचे के निर्माण जैसी आवश्यक स्थानीय ज़रूरतों को पूरा करने की उम्मीद है जो स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही माँग है।

विधायक के साथ बिश्नाह की खंड विकास अधिकारी, जेकेएएस सोनिया देवी, अपनी इंजीनियरिंग और क्षेत्रीय मशीनरी के साथ मौजूद थीं जो इन परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए विधायी और प्रशासनिक शाखाओं के बीच पूर्ण समन्वय का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में स्थानीय राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं की भारी उपस्थिति रही जिन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षित विकास पहलों की शुरुआत के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top