CRIME

नोएडा में महिला समेत दो लोगों ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में विभिन्न जगहों पर रहने वाली एक महिला समेत दो लोगों ने आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के होशियापुर गांव में रहने वाली मंजू (40) पत्नी जयपाल ने आज सुबह 7 बजे के करीब अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका का पति से विवाद चल रहा था। वह अपने बेटे के साथ अपने मायके वालों के संग होशियापुर गांव में रह रही थी। उन्होंने बताया कि रात के समय वह अपने परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर सोई और सुबह के समय उन्होंने आत्महत्या कर लिया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले प्रेम शंकर पुत्र कुंवर पाल ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद बंदायू के रहने वाले थे। उनके अनुसार वह शराब पीने के आदि थे। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top