Madhya Pradesh

ग्वालियरः गिरवाई क्षेत्र में स्थित सात अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई, ध्वस्त कराए अवैध निर्माण

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई, ध्वस्त कराए अवैध निर्माण

ग्वालियर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के आसपास अवैध कॉलोनी विकसित करने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। इस कड़ी में गुरुवार को गिरवाई क्षेत्र में स्थित सात अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय तहसीलदार दिनेश चौरसिया के नेतृत्व में गई संयुक्त टीम ने मशीनों की मदद से अवैध कॉलोनियों में डाली गईं सड़कें, सीवर लाइन व विद्युत पोल इत्यादि अवैध निर्माण नष्ट कराए। साथ ही इन अवैध कॉलोनियां विकसित करने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है।

तहसीलदार चौरसिया ने बताया कि गिरवाई क्षेत्र में सर्वे क्र.-1055, 911, 951, 1055, 1054, 1377, 1471, 1472 व 1473 में कुछ लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इन सभी को नगर निगम द्वारा विधिवत नोटिस दिए गए थे। इसके बाबजूद इन लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियां विकसित करने की कोशिश की गई। यह जानकारी मिलने पर गुरुवार को राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। इस दौरान मशीनों की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कराए गए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top