Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के किसान होंगे शामिल, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी

भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार, 18 अक्टूबर को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन एवं विदिशा जिले से लगभग 2500 किसान शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में किसानों को भावांतर योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योजना अंतर्गत किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मंडी में फसल बेच सकेंगे। किसानों को 15 दिवस में भावांतर की राशि उनके आधार लिंक बैंक खातों में सीधे अंतरित की जाएगी। भावांतर योजना के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन 17 अक्टूबर तक होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top