Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के 42 दिन बाद कब्र से निकाला गया मृतका का शव

कब्रिस्तान में खोदी गई कब्र

बिजनौर, १६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | जिलाधिकारी को दी गई शिकायत के बाद नगीना पुलिस तथा नायब तहसीलदार ने 42 दिन बाद मृतक विवाहिता शाजिया परवीन का शव कब्र से निकलवा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया |

स्थानीय मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी मृतक की बहन नाजिया परवीन पत्नी इरशाद अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जनपद अमरोहा के नौगांवा सादात निवासी उसके पिता नूर मोहम्मद ने अपनी पुत्री शाजिया परवीन का निकाह 8 वर्ष पूर्व मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी अजहरुद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था | अजहरुद्दीन तथा उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर शाजिया परवीन का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे थे | शाजिया परवीन की 2 सितंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी , जिसकी लिखित में सूचना पुलिस को भी दी गई थी | लेकिन पुलिस से बचने के लिए आनन फानन में अजहरुद्दीन ने मोहल्ले मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर बढ़ापुर रोड स्थित कब्रिस्तान में दाफिना करा दिया था | जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा ने पुलिस फोर्स के साथ पीड़िता की निशानदेही पर बढ़ापुर रोड स्थित मोहल्ला छिपीपाडा़ नवीना मदरसे के पास कब्रिस्तान पहुंचकर मृतका का शव कब्र से निकलवाया | नायब तहसीलदार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top