RAJASTHAN

कालीवास की बेटी अश्विनी ने पहले ही प्रयास में पाई सफलता

कालीवास की बेटी अश्विनी ने पहले ही प्रयास में पाई सफलता

उदयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजसमंद जिले के छोटे से गांव कालीवास की बेटी अश्विनी कुंवर चुण्डावत ने यह साबित कर दिया कि सफलता का रास्ता गांव की गलियों से होकर भी निकल सकता है, बशर्ते जज़्बा और लगन सच्ची हो। आरएएस 2023 परीक्षा में अश्विनी ने टीएसपी वर्ग में चौथी रैंक तथा ओवरऑल 316वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

ग्राम्य परिवेश में रहकर पढ़ाई करने वाली तेईस वर्षीय अश्विनी ने अपने पहले ही प्रयास में यह मुकाम पाया है। उनके पिता बहादुर सिंह चुण्डावत सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं और मां उषा कंवर गृहिणी हैं। परिवार में शिक्षा के संस्कार बचपन से ही मिलने के कारण अश्विनी ने हर स्तर पर खुद को बेहतर साबित किया। उन्होंने बी.एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर से बीए की पढ़ाई के साथ ही आरएएस परीक्षा की तैयारी शुरू की और वर्ष 2023 में मुख्य परीक्षा पास करने के बाद 2025 में इंटरव्यू देकर अंतिम चयन सूची में स्थान बनाया।

अश्विनी की सफलता का गांव कालीवास सहित पूरे देलवाड़ा क्षेत्र में जश्न जैसा माहौल है। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अपनी सफलता के बाद अश्विनी ने कहा कि गांव की बेटियां यदि ठान लें तो कोई मंजिल दूर नहीं होती। मैंने हमेशा अपने माता-पिता और शिक्षकों को गर्व महसूस कराने का सपना देखा था। मेहनत और निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी है। अश्विनी का अगला लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन पाना है। वह चाहती हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को बड़ा रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top