
अशोकनगर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में मिट्टी का कार्य करने वाले कुम्हार एवं जिले के ग्रामीण कारीगरों द्वारा पारंपरिक रूप से हस्तनिर्मित मिट्टी के दीपक बनाकर शहरों, गांवों के बाजारों में विक्रय करने के लिये लाये जाते है।
कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा विभिन्न बाजारों में कुम्हारों एवं जिले के ग्रामीण कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित मिट्टी के दिये विक्रय हेतु लाये जाने पर उक्त ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही जिले की समस्त नगर पालिका नगर पंचायत, जनपद पंचायत क्षेत्र में मिट्टी के दिये विक्रेताओं से किसी भी प्रकार की कर की वसूली नहीं किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। साथ ही मिट्टी के दिए उपयोग को प्रोत्साहित करना, एंव वोकल फॉर लोकल के तर्ज पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिये जाने हेतु जन-सामान्य को इस संबंध में जागरूक किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
