
राजगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लगभग तीन माह पहले मोबाइल काॅल के माध्यम से डेढ़ लाख की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को अयोध्या से हिरासत में लिया और उसके कब्जे 50 हजार नकद, ठगी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किया।
थानाप्रभारी रवि ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि 13 अगस्त को आवास काॅलोनी जीरापुर ने शिकायत दर्ज की, 12 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल काॅल के माध्यम से एचडीएफसी बैंक के खाता से क्रमशः 50 हजार, 77 हजार, 22 हजार 772 रुपए कुल एक लाख 49 हजार 772 की राशि ठगी से निकाल ली। शिकायत पर साइबर सेल राजगढ़ द्वारा एनसीआरबी पोर्टल पर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पर वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यश कनोजिया निवासी शाहगंज अयोध्या फैजाबाद उत्रप्रदेश को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से 50 हजार नकद, ठगी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रवि ठाकुर, एसआई आदित्य सोनी, प्रआर.देवेन्द्र यादव, आर.आनंद, साइबर सेल प्रआर.शशांकसिंह, चेतन चैहान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
