मंदसौर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबला चौपाटी पर गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, संजीत निवासी शादाब पिता शेख अमीर (35 वर्ष) अपनी बाइक से मंदसौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे संदीप पिता पप्पू भील निवासी गुडभेली बड़ी (पिपलियामंडी) की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में शादाब गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि संदीप और उसके साथ सवार एक अन्य युवक को भी चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तत्काल तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शादाब को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का उपचार जारी है, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक शादाब संजीत में कपड़े और किराने की दुकान चलाते थे। उनके परिवार में चार पुत्रियां हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ढाबला चौपाटी क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
