HimachalPradesh

स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

कार्यशाला के समापन पर बोर्ड सचिव के साथ शिक्षक।

धर्मशाला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और प्रश्न पत्र निर्माण में एकरूपता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 14 से 16 अक्तूबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 80 विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में मानविकी समूह के प्रश्न पत्र तैयार करने संबंधी नई पद्धति पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों को ब्लूम वर्गीकरण के आधार पर बहु विकल्पीय प्रश्न, निशुल्क प्रतिक्रिया प्रश्न और मार्किंग स्कीम तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि नई पद्धति से न केवल परीक्षाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में भी सुधार होगा। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षण और मूल्यांकन प्रणाली को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top