चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली के त्योहार से पहले हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, हरियाणा, पंचकूला की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि दीवाली जैसे जीवंत और रोशनी के पर्व को सुरक्षित माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है।
एडवाइजरी में स्पष्ट कहा गया है कि पटाखे जलाते समय लापरवाही और असावधानी गंभीर हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए नागरिकों को जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से अच्छी गुणवत्ता वाले, अधिमानत: ग्रीन क्रैकर्स ही खरीदें।
खरीदारी से पहले उनके पैकेजिंग पर सुरक्षा सर्टिफिकेट अवश्य जांचें और पटाखे फोडऩे से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। खुले और सुरक्षित स्थानों पर पटाखे जलाने, पानी या फायर एक्सटिंग्विशर पास रखने, और ढीले या सिंथेटिक कपड़ों से परहेज करने की सलाह दी गई है। साथ ही बच्चों और पालतू जानवरों को पटाखों से दूर रखने पर भी जोर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सुझाया है कि पटाखे खुले स्थानों पर ही फोड़ें, इमारतों के पास नहीं, बालों को बांध लें, ताकि आग लगने का खतरा न रहे। सभी से कहा है कि शोर प्रदूषण के नियमों का पालन करें। बच्चों को वयस्कों की देखरेख में ही पटाखे चलाने दें। कचरा या इस्तेमाल किए पटाखों का जिम्मेदारी से निस्तारण करें। चोट लगने पर ये फर्स्ट एड करें। अगर पटाखे से चोट लग जाए तो घबराने के बजाय तुरंत प्राथमिक उपचार करें । जलने पर ठंडे पानी से धोएं और एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट लगाएं। कटने पर दबाव डालें, एंटीसेप्टिक से साफ करें। आंख में चोट लगने पर तुरंत पानी से धोकर डॉक्टर से सलाह लें। सुनने में दिक्कत हाेने पर चिकित्सकीय जांच कराएं। एडवाइजरी में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन दिशा-निर्देशों को प्रभावी रूप से प्रसारित करें ताकि प्रदेश में सुरक्षित और आनंदमयी दीपावली मनाई जा सके। हालांकि पत्र के अंत में गलती से ‘होली’ शब्द का उल्लेख है, पर उद्देश्य साफ है – त्योहार चाहे कोई भी हो, सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
