body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
नैनीताल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को एकल पीठ ने मामले में आरोपित हाकम सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया है।
आज न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार हाकम सिंह की ओर से उच्च न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र दायर कर कहा था कि इस मामले में झूठा फंसाया गया है। उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं और पुलिस ने बिना पर्याप्त जांच के उन्हें हिरासत में लिया है। इसके जवाब में सरकारी की ओर से कहा गया कि पेपर लीक जैसा गंभीर अपराध सामाजिक और शैक्षणिक व्यवस्था को प्रभावित करता है और इसकी जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। इस मामले में कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर 2025 की तिथि नियत की है।
(Udaipur Kiran) / लता