
– मुख्यमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्री 25 अक्टूबर को माथा टेकेंगे, नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में होगा विशाल कीर्तन दरबार
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नवम पातशाह गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार समारोहों की शुरुआत 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में अरदास के साथ करेगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन 25 नवम्बर को श्री आनंदपुर साहिब में होगा।
पंजाब भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों की मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि पंजाब सरकार ने एक माह तक चलने वाले आयोजनों की रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि समारोहों की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से होगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य विशिष्ट हस्तियां गुरुद्वारे में माथा टेकेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के शहीदी स्थलों पर जाकर श्रद्धा और सम्मान अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम को गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में विशाल कीर्तन दरबार आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में संगत श्रद्धाभाव से हाज़िरी लगाएगी।
मंत्रियों ने बताया कि एक नवंबर से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में “लाइट एंड साउंड शो” आयोजित किए जाएंगे, जिनमें गुरु तेग बहादर जी के जीवन और दर्शन को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही गुरु साहिब के पावन चरणों से जुड़े नगरों में कीर्तन दरबार भी होंगे। इन समारोहों का उद्देश्य गुरु साहिब के जीवन, उनके दर्शन और मानवता के लिए दिए गए महान बलिदान के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा। अगले दिन 19 नवम्बर को श्रीनगर से नगर कीर्तन आरंभ होगा, जिसमें सैकड़ों कश्मीरी पंडित भी संगत के साथ शामिल होंगे। यह नगर कीर्तन 19 नवम्बर को जम्मू, 20 नवम्बर को पठानकोट और 21 नवम्बर को होशियारपुर में विश्राम करेगा तथा 22 नवम्बर को श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होगा। इसी अवधि में 20 नवम्बर को तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो), फरीदकोट और गुरदासपुर से तीन नगर कीर्तन निकाले जाएंगे, जो 22 नवम्बर को आनंदपुर साहिब में मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब सरकार 23 से 25 नवम्बर तक श्री आनंदपुर साहिब में भव्य समारोह आयोजित करेगी।श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए ‘चक्क नानकी’ नामक टेंट सिटी बनाई जाएगी, जिसमें प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस पवित्र नगरी में सर्व धर्म सम्मेलन, प्रदर्शनी और ड्रोन शो भी आयोजित किए जाएंगे, जो गुरु साहिब के जीवन और दर्शन को उजागर करेंगे। 24 नवम्बर को श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होगा, जिसमें गुरु साहिब के जीवन, दर्शन, मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए उनके बलिदान पर विचार साझा किए जाएंगे।
मंत्रियों ने बताया कि 25 अक्टूबर को गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से आरंभ हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन 25 नवम्बर को श्री आनंदपुर साहिब में होगा। उसी दिन राज्य स्तर पर रक्तदान शिविर और वन विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान के साथ “सर्वत्र कल्याण एकता” कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। इन समारोहों में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न देशों के राजदूतों सहित अनेक गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
