Haryana

पानीपत: खेत में पराली जलाने पर किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खेतों में जलाई गई पराली

पानीपत, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के गांव कुराना के रहने वाले किसान रणधीर सिंह के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कृषि विभाग इसराना की शिकायत पर उरलाना कलां चौकी में यह कार्रवाई की गई है। कृषि विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बुधवार को रणधीर सिंह को लगभग दो एकड़ जमीन पर पराली जलाते हुए मौके पर पकड़ा था। बीएओ शमशेर सिंह की शिकायत पर अधिनियम 1981 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला आयुक्त के आदेशानुसार गुरुवार को धारा 163 के तहत उरलाना कलां चौकी में यह कार्रवाई की गई।

दोषी पाए गए रणधीर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। कृषि निदेशक आत्माराम गोदारा ने जिले के सभी किसानों से पराली न जलाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण होता है और जन स्वास्थ्य तथा मिट्टी की गुणवत्ता पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, जो एक कानूनी अपराध है। उन्होंने किसानों से पराली प्रबंधन के लिए विभाग द्वारा सुझाए गए हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर जैसे वैकल्पिक यंत्रों का उपयोग करने का अनुरोध किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top