
अनूपपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनूपपुर के अध्यक्ष हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में रेडक्रॉस सोसाइटी अनूपपुर के सभापति एवं सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. आर.पी. सोनी ने विद्यार्थियों को सीपीआर के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीपीआर की आवश्यकता कब, क्यों और कैसे होती है, आपात स्थिति में इसे किस प्रकार से किया जाता है तथा विभिन्न आयु वर्गों के लिए सीपीआर की विधियाँ क्या होती हैं।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ने विद्यार्थियों को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की भूमिका, उद्देश्यों एवं मानवीय सेवाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों से सीपीआर से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
