HimachalPradesh

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर के दाैरान रक्तदान करते हुए।

मंडी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी द्वारा रेड क्रॉस मांडव 2025 के अंतर्गत आज सेरी मंच मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 130 लोग रक्तदान के लिए पहुंचे, जिनमें से 69 लोगों ने 69 यूनिट रक्तदान किया। अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस मांडव जैसे आयोजन समाज में सहयोग, संवेदना और स्वैच्छिकता की भावना को सशक्त बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो जरूरतमंदों के जीवन को बचाने का कार्य करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समाजहित में योगदान दें।रक्तदान शिविर में पुलिस, होमगार्ड, रेड क्रॉस स्वयंसेवक, आईटीआई, डिग्री कॉलेज, आईटीआई मंडी तथा संपत्ति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं सहित आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top