HimachalPradesh

डीएवी पाठशाला मंडी में किशोरी मेले का आयोजन

डीएवी मंडी में प्रतिभाागी्

मंडी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में वीरवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया। डॉ. वैशाली की अध्यक्षता में आयोजित इस किशोरी मेले में प्रवीण गुप्ता फार्मासिस्ट कार्तिक, महिला शिशु विभाग से पर्यवेक्षक नीतू सेखड़ी, प्रधानाचार्य संगीता कपूर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कांता, सोमा, कलावति व हंसा गुप्ता भी मौजूद रही। इस मेले में पाठशाला की छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। व्यक्ति स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, संक्रमण से बचाव तथा पौष्टिक आहार संबंधी विषय पर जानकारी दी गई। पर्यवेक्षिका नीतू सेखड़ी ने मोटापे के कारण और उसके निवारण संबंधी जानकारी साझा की।

इस दौरान विभाग द्वारा महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इन विषयों को लेकर विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई व उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए। पाठशाला की प्रधानाचार्य संगीता कपूर ने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभाग व स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया व डॉ वैशाली का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। भविष्य में भी छात्राओं के लिए इस तरह के आयोजन करने का आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top