
कोरबा 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज गुरुवार को कोसाबाड़ी चौक के समीप सड़क व फुटपाथ पर लगाई जा रही सब्जी व फल दुकानों को वहीं पर निगम द्वारा बनाए गए सुविधायुक्त वेडिंग जोन में शिफ्ट किया गया। साथ ही शिफ्ट करने की कार्रवाई आगे भी की जाएगी, शहर के आवागमन में सुधार लाने , यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा शहर को व्यवस्थित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोसाबाड़ी चौक के समीप निहारिका रोड पर सड़क के किनारे एवं फुटपाथ पर काफी लंबे समय से बांस बल्ली के माध्यम से सब्जी व फल आदि की दुकानें लगाई जा रही थी, सड़क व फुटपाथ पर इन दुकानों के लगने से वहॉं की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था, आवागमन बाधित होता था तथा सड़क पर अनावश्यक भीडभाड की स्थिति बन जाती थी, जिससे आमजन को अनावश्यक असुविधा भी होती थी। वहॉं पर लग रही सब्जी, फल आदि की दुकानों को व्यवस्थित करने हेतु महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा उक्त स्थल के समीप रिक्त स्थान पर वेडिंग जोन का निर्माण कराया गया तथा 33 दुकानें बनाई गई हैं।
आज निगम के राजस्व विभाग अमले द्वारा इन सब्जी व फल दुकानों को उक्त वेडिंग जोन में शिफ्ट कराने की कार्रवाई की गई, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अब इन दुकानदारों को व्यवस्थित दुकानें मिल चुकी है तथा उन्हें फुटपाथ पर लग रही उनकी दुकानों को हटा दिए जाने का डर समाप्त हो चुका है। वहॉं पर निगम द्वारा वेडिंग जोन का निर्माण कर सड़क फुटपाथ पर लगने वाली इन दुकानों को शिफ्ट किए जाने का यह कार्य वहॉं की यातायात व आवागमन व्यवस्था सुचारू करने के साथ-साथ शहर को व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
