Uttrakhand

शराब पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 3000 लीटर लाहन किया नष्ट

लाहन नष्ट करते हुए

हरिद्वार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अवैध शराब निर्माण पर लगाम कसने के लिए पथरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के दिनारपुर, डेरा कराल और आसपास के जंगलों व खेतों में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 3000 लीटर अवैध लाहन नष्ट किया। वहीं, नालों के किनारे बनाई गई अस्थायी भट्टियों को भी मौके पर ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि ड्रोन की मदद से संभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि दोबारा न पनपे।थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। किसी भी कीमत पर कच्ची शराब बनाने या बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ड्रोन से नियमित निगरानी की जा रही है और आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान से इलाके में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top