
दक्षिण 24 परगना, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वैवाहिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना डायमंड हार्बर थाने के अंतर्गत नेतरा दक्षिण शेवुड़दा बांकीमोड़ गांव की है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृत महिला की पहचान ताजलिमा बीबी (20) के रूप में हुई है। कुछ वर्ष पहले हाटुगंज निवासी ताजलिमा की शादी नेतरा दक्षिण शेवुड़दा गांव के निवासी साबिर मोल्ला से हुई थी। दंपति की एक चार साल की बेटी भी है। साबिर पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता था।
पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। झगड़े बढ़ने पर ताजलिमा अपने मायके चली गई थीं, लेकिन बाद में पति उन्हें वापस घर ले आया। लौटने के बाद भी उस पर अत्याचार करने का आरोप है।
बुधवार को साबिर अपनी बेटी को स्कूल से लाकर ससुराल में छोड़ आया। उसी रात दंपति के बीच फिर से झगड़ा हुआ। आरोप है कि गुस्से में आकर साबिर ने पत्नी की पहले पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
गुरुवार को पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद साबिर ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव को घर में छोड़कर आया है। उसने घर की चाबी भी पुलिस अधिकारियों को सौंप दी।
इसके बाद पुलिस टीम उसके घर पहुंची। गेट का ताला खोलते ही ताजलिमा का शव बरामद हुआ। शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, साबिर ने पत्नी की पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
