Haryana

रेवाड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया रेलवे लाइन का निरीक्षण

रेवाड़ी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को एक स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी जंक्शन पहुंचे। दिल्ली से जयपुर जाते समय उनकी ट्रेन कुछ देर के लिए रेवाड़ी स्टेशन पर रुकी। इस दौरान रेल मंत्री कोच से उतरकर ऑब्जरवेशन डिब्बे में बैठे और रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की।

जानकारी के अनुसार रेल मंत्री दिल्ली से जयपुर के बीच रेलवे लाइन का निरीक्षण करते जा रहे हैं। जयपुर में उनके कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रेवाड़ी जंक्शन पर रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।

रेल मंत्री के दौरे को लेकर रेवाड़ी जंक्शन पर विशेष तैयारियां की गई थीं। उनके आगमन के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। रेल मंत्री का यह दौरा रेलवे के बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उनके सक्रिय प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।

उनके इस दौरे से रेलवे लाइन के रखरखाव और सुधार कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। बता दे रेलमंत्री के पहुंचने की खबर पहले से ही रेलवे अधिकारियों को थी। इसको लेकर पहले से व्यवस्था कर दी थी। रेवाड़ी जंक्शन पर कुछ देर रुकने के बाद रेल मंत्री की स्पेशल ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top